हमेशा अपनी फिगर से प्यार किया : 'दम लगा के हईशा' की अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने कहा
(अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की फाइल फोटो)
फिल्म 'दम लगा के हईशा' में मोटी महिला का किरदार हो या फिर उनका वर्तमान का फिट अवतार। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने कहा वह हमेशा से ही अपनी फिगर से प्यार किया है।
(अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की फाइल फोटो)
हालांकि, भूमि का कहना है कि उन्हें अब काफी अच्छा महसूस होता है। भूमि से जब यह पूछा गया कि क्या उन्हें अब अपनी काया से पसंद हैं ? तो उन्होंने कहा , "मुझे हमेशा से अपने शरीर से प्यार रहा है। मैंने तब भी क्रॉप टॉप, स्कर्ट पहनती थी और अब भी पहनती हूं।"
अभिनेत्री ने यह भी कहा कि स्वस्थ शरीर के तौर पर देखा जाए, तो वह अब काफी स्वस्थ फिट महसूस करती हैं। भूमि ने कहा कि वह अब काफी स्वस्थ और फिट महसूस करती हैं। फ़िलहाल भूमि अभी अपनी अगली फिल्म 'मनमर्जियां' की तैयारियों में जुटी हुई हैंI