[asiabignews nisha mishra journalist]
महाश्वेता देवी के जीवन पर फिल्म बनाना चाहते हैं इरफान खान
(Photo Source-The Indian Express)
फिल्म अभिनेता इरफान खान ने कहा है कि वह प्रख्यात लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता महाश्वेता देवी के जीवन पर एक फिल्म बनाना चाहते हैं. साहित्य अकादमी और ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित महाश्वेता देवी का लेखन देश के हाशिये पर पडे समुदायों पर केन्द्रित रहा है और उन्होंने दलितों की आवाज को उठाया.
बीते कल उनका निधन हो गया. वह 91 साल की थीं. लेखिका के निधन पर दुखी ‘पीकू' के अभिनेता ने उम्मीद व्यक्त की कि उन्होंने जैसी उम्मीद की थी ,देश में वैसा माहौल बनेगा.
49 वर्षीय अभिनेता ने कहा , ‘वह एक बहुत महत्वपूर्ण लेखिका थी, उन्होंने अद्भुत साहित्य की रचना की. मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं. मैं उनके जीवन पर एक फिल्म बनाना चाहता हूं.'
उन्होंने कहा, ‘वह जहां कही भी हो, उनकी आत्मा को शांति मिले. मैं उम्मीद करता हूं कि उन्होंने जैसी कल्पना की थी देश में वैसा माहौल बनेगा.'
인도의 명 작가 Mahasweta devi" 사망 소식
인도의 볼리우드 배우 "이르판 칸"은 인도의 명 작가" Mahasweta devi"의 신성한 삶을 영화로 만들고 싶다고 했다.
"Sahitya Akademi"의 수상자 "Mahasweta devi"는 사회 주변에 많은 도서관 건물을 짓고 사회적 약자들을 위한 활동을 해왔으며,
억압의 문제점을 이야기 해 왔다.
인도의 볼리우드 배우 이르판 칸은 '그녀는 어제 사망했다. 향년 91 세였다.
"그녀는 매우 유명한 작가이며 훌륭한 문학 활동을 해왔다. 많은 배우들은 그녀를 존경한다.
그리고 수 많은 영화 감독들은 그의 삶에 대한 영화를 만들고 싶어한다.
그녀의 평화적 활동에 감사하고 그녀의 사망을 많은 사람들이 애도하고 있다라고 말했다.